शनि ग्रह बारें में

शनि हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है, यह अपने शानदार छल्लों के लिए प्रसिद्ध है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXABAY

शनि ग्रह के छल्ले

शनि के छल्ले अरबों बर्फीले कणों और छोटे चट्टानों के टुकड़ों से मिलकर बने हुए है, इन छल्लों ने सदियों से खगोलविदों और अंतरिक्ष प्रेमियों को उत्साहित किया है

Image Source: PEXABAY

ग्रह के छल्ले 2025 में होंगे गायब

Earth.com के अनुसार शनि के ये छल्ले 2025 में गायब हो जाएंगे, ऐसे में शनि के इन छल्लों को देख नहीं पाएंगे

Image Source: PEXABAY

छल्लों के गायब होने की मुख्य वजह

यह घटना इसलिए होती है क्योंकि शनि ग्रह 26.7 डिग्री धुरी पर घूमता है और पृथ्वी के छल्लों के समय के साथ बदलता रहता है

Image Source: PEXABAY

धरती से छल्ले नहीं देख पाएंगे

एक समय ऐसा आएगा कि हम धरती से शनि के छल्लों को नहीं देख पाएंगे

Image Source: PEXABAY

शनि के छल्लो का परिवर्तन अस्थाई

शनि से छल्लों का यह परिवर्तम अस्थाई होता है यह शनि के सूर्य की परिक्रमा करने पर हर 29.5 साल में दोहराया जाता है

Image Source: PEXABAY

घटना पर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का बयान

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के भौतिकी और खगोल विज्ञान के प्रोफेसर वेह पेरुमियन ने बताया कि हर 13 से 15 साल में धरती शनि के छल्लों को किनारे से देखती है, जिसका तात्पर्य है कि उन्हें देखना बहुत मुश्किल है

Image Source: PEXAL

शनि के छल्लों के उत्पत्ति विद्वानों के बीच बहस का विषय

शनि के छल्लों का उत्पत्ति खगोलविदों के बीच बहस का विषय बनी हुई है इनमें शनि के गुरुत्वाकर्षण से नष्ट किए गए चंद्रमा या धूमकेतु के अवशेषों से लेकर ग्रह के निर्माण से बचे हुए पदार्थ के सिद्धांत शामिल है

Image Source: PEXABAY