WASP-69 b सौरमंडल से बाहर का एक ग्रह है जो 160 प्रकाशवर्ष की दूरी पर है



WASP-69 b अपने तारे का केवल 3.9 दिन में ही एक चक्कर लगा लेता है



गर्म बृहस्पति की खोज लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (UCLA) के डाकोटाह टेलर की अगुआई में शोधकर्ताओं की एक टीम ने की है



वैज्ञानिकों ने इसे गर्म बृहस्पति ग्रह के दर्जे में रखा है



इस तरह के गर्म बृहस्पति वायुमंडल से बहुत ही तेजी से गैस निकालते देखे जाते हैं



गैस निकलने की दर करीब 2 लाख टन प्रति सेकेंड की होती है. इसमें भी अधिकांश गैस हाइड्रोजन और हीलियम की होती है. यह गैस इस तरह से निकलती है कि आकार पूंछ जैसी लगती है



गर्म बृहस्पति ग्रह अपने तारे के बहुत पास होते हैं. इसलिए तारे के विकिरण बाहरी वायुमडंल बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है



शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह पूंछ अपने ग्रह से 7 गुना लंबी है