राकेट में लगी आग

स्पेसएक्स के बूस्टर रॉकेट में नीचे उतरते समय आग लग गई जिसके बाद कंपनी ने अपने सभी प्रक्षेपण पर रोक लगा दी है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

अमेरिकी प्रशासन ने फ्लोरिडा में हुई इस दुर्घटना के बाद फाल्कन 9 रॉकेट को उड़ान भरने से रोक दिया है और जांच के आदेश दिए है

Image Source: PEXEL

सुनीता विलियम्स की वापसी पर संकट

स्पेसएक्स को सितंबर महीने में ही अंतरिक्ष यान स्पेस में भेजना था जो अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और विल्मोर को वापस लेकर आएगा

Image Source: PTI

उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाया

बूस्टर रॉकेट ने स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी और सभी उपग्रहों को कक्षा में पहुंचा दिया लेकिन उतरते समय रॉकेट में आग लग गई

Image Source: PEXEL

प्रक्षेपण प्रक्रिया में सुधार पर बल

एफएए ने कहा कि कंपनी को अपने प्रक्षेपण प्रक्रिया में सुधार करना होगा जिसके बाद ही स्पेसएक्स को फाल्कन 9 के प्रक्षेपण को मंजूरी मिल सकेगी

Image Source: PEXEL

स्पेसएक्स समस्या की तलाश में जुटा

स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष जॉन एडवर्डस ने कहा कि कंपनी यह समझने के लिए काम कर रही है कि किस तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है

Image Source: PEXEL

कंपनी ने लिए दुखद घटना

एडवर्डस ने एक्स पर पोस्ट किया कि बूस्टर खोना हमेशा दुखद होता है उनमें से प्रत्येक का एक अनूठा इतिहास है शुक्र है ऐसा अक्सर नहीं होता है

Image Source: PEXEL

कई प्रक्षेपणयान प्रभावित हो सकते हैं

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने की प्रतीक्षा कर रहे निजी अंतरिक्ष यान के अलावा स्पेसएक्स के कई लंबित प्रक्षेपण के लिए ये बेहद बुरी खबर है

Image Source: PEXEL