इस्लिमक देशों में महिलाओं के अधिकार को लेकर बड़ी बड़ी बातें की जाती है



मगर एक देश ऐसा भी है जहां महिलाओं को गलत काम करने पर मजबूर किया जा जाता है



किसी भी युद्ध,आपदा,महामरी में सबसे ज्यादा प्रताड़ित महिलाएं और बच्चे होते हैं



यूएनओ (UNO) के मुताबिक अफ्रीका का सूडान गृहयुद्ध के कारण अकाल के कगार पर है



सूडान की महिलाओं को भोजन के लिए सैनिकों से जिस्म का सौदा करना पड़ रहा है



ओमदुरमान में लड़ाई के बाद महिलाओं ने कहा कि सेना के साथ यौन सबंध बनाना ही उनके पास एकमात्र विकल्प है



महिलाओं ने बताया कि सेना के साथ शारीरिक सबंध बनाने से उन्हें भोजन समेत जरुरी सामान मिल जाता है



एक महिला ने बताया कि घर में जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया मैं हूं, मैं सेना के पास जाती हूं जिससे मुझे भोजन मिलता है



महिला ने कहा कि उसे ये सोचकर खुद से शर्म आती है कि उसने यौन उत्पीड़न को सहा और मजबूर होकर ऐसा करना पड़ा



सूडान में चल रही लड़ाई में अब तक हजारों लोगों की मौत हुई तो वहीं तकरीबन 1 करोड़ विस्थापित हुए हैं