क्या आपने कभी सुना और देखा है कि सूरज पश्चिम में उगता है और पूर्व में अस्त होता है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

Geography (भूगोल) के अनुसार दुनिया के देशों की भोगोलिक स्थिति के कारण उनके दिन-रात और जलवायु में परिवर्तन देखने को मिलता है

Image Source: PEXEL

Hydraulicsonline.com के मुताबिक गुआम संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी बिंदु पर स्थित है, जहां सूरज पश्चिम में उगता है

Image Source: PEXEL

गुआम अमेरिका का एक आईलैंड है जो कि फिलीपींस के पूर्व में स्थित है

Image Source: PEXEL

गुआम में सूरज पहले निकलने के कारण ही अमेरिकी इसे अपने दिन की शुरुआत के तौर पर मानते है

Image Source: PEXEL

गुआम आईलैंड 210 स्क्वायर किलोमीटर में है, इसकी राजधानी Hagatna है

Image Source: PEXEL

यहां की कुल आबादी 164,229 के लगभग है, और इसकी करेंसी यूएस डॉलर है

Image Source: PEXEL

गुआम के लोगों को गुआमनी नाम से संबोधित किया जाता है, 1950 में एक अधिनियम के तहत इन्हे अमेरिकी नागरिकता प्रदान की गई

Image Source: PEXEL