अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को स्पेस में स्वास्थ्य सबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है



सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर जून की शुरुआत में बोइंग के स्टारलाइनर में अंतरिक्ष में गई थी



दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 1 सप्ताह अंतरिक्ष में बिताकर वापस आना था



बोइंग के स्टारलाइनर में खराबी के कारण दोनो अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हो रही है



हाल में नासा ने बताया था कि दोनो अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी 2025 में होने की संभावना है



सुनीता विलियम्स की स्वास्थ्य सबंधी समस्या के पीछे माइक्रोग्रैविटी को कारण माना जा रहा है



इससे दृष्टि सबंधी समस्याएं होने लगती है और आंखों से धुधला दिखाई देने लगता है



विलियम्स की आंखो के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए उनके रेटिना, कॉर्निया और लेंस का स्कैन किया गया है



विलियम्स और विल्मोर को वापस लाने के लिए स्पेस एंजेसी नासा स्पेसएक्स के क्रू डैगन मिशन का प्रयोग कर रही है



क्रू ड्रैगन सितंबर 2024 के लिए निर्धारित है इसके फरवरी 2025 में धरती पर आने के संभावना है