अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मौर अंतरिक्ष में फंसे हुए है



स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर रोक लगा दी थी



लेकिन अब स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना खाली धरती पर लौटा है



एक वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि हम स्टारलाइनर के जरिए लौट सकते थे, लेकिन अब समय खत्म हो गया है



सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश है कि स्टारलाइनर बिना किसी समस्या के धरती पर उतरा



5 जून को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेसक्राफ्ट के पहले मानव मिशन के तौर पर उड़ान भरी थी



स्पेस पहुंचने के दौरान स्पेसक्रॉफ्ट को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा



दोनो अंतरिक्ष यात्रियों को अब फरवरी 2025 तक स्पेस में रहना पड़ेगा



पिछले महीने नासा ने फैसला किया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फरवरी में स्पसेएक्स के क्रू-9 उड़ान के जरिए वापसी करेंगे