भारत में प्राचीन काल से ही भाई-बहन से शादी करने की कोई परंपरा नहीं रही है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

दुनिया में कई देश है जहां भाई-बहन से विवाह करना वैधानिक है

Image Source: PIXABAY

The local.sweden.com के मुताबिक यूरोप का स्वीडन देश भाई-बहन की शादी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है

Image Source: PEXEL

स्वीडन के कानून मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने कहा कि जो भी भाई-बहन आपस में शादी करते है उनमें सबसे अधिक आपसी झगड़े होते है

Image Source: PEXEL

कानून मंत्री के मुताबिक इससे घरेलू हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है और महिला उत्पीड़न को बढ़ावा मिल रहा है

Image Source: SOCIAL MEDIA

उन्होंने आगे कहा कि यह एक बड़ी सामाजिक समस्या के रूप में उभरकर सामने आया है और इससे तमाम घर टूट रहे है

Image Source: PEXEL

पिछले कुछ सालों से स्वीडन की अदालतों में घरेलू मामलों से सबंधित मामलों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है

Image Source: PEXEL

न्यायपालिका से जुड़ी ऐनी कुट्टेनकेउलर ने बताया कि ऐसी शादियां ज्यादातर परिवार तय कर देते है इसमें पति-पत्नी की पसंद का ख्याल नहीं रखा जाता है

Image Source: PEXEL

रिर्पोट के अनुसार सबसे ज्यादा चचेरी भाई बहन से शादी ब्रिटिश पाकिस्तानी लोग करते है

Image Source: PEXEL