सीरिया के पास हैं कितने फाइटर जेट ? सीरिया में तख्तापलट हो चुका है और राष्ट्रपति बशर-अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं. वह और उनका परिवार देश छोड़कर रूस चले गए हैं. देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं और विद्रोहियों के कई गुटों ने सीरिया के अलग-अलग इलाकों पर कब्जा कर लिया है. सीरिया में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने सीरिया में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से भारत वापस आने का आग्रह किया है. सीरिया में जारी इन हालातों के बीच जानते हैं कि उसकी सैन्य ताकत कितनी है? ग्लोबल फायर पावर के अनुसार दुनिया के 145 देशों की सेना में सीरिया की सेना 60वें स्थान पर है रिपोर्ट के मुताबिक इस देश के पास कुल 452 विमान हैं, जिनमें से 168 फाइटर जेट के साथ कई अन्य विमान भी शामिल हैं. सीरिया के पास फाइटर जेट के अलावा ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग किए जाने वाले 5 विमान हैं, जबकि विशेष 57 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. इसके अलावा सीरिया के पास 27 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 153 सामान्य हैलीकॉपटर भी हैं.