सीरिया में भारत के एक रुपये की होगी कितनी वैल्यू?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

सीरिया में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति बशर-अल-असद देश छोड़कर परिवार के साथ रूस चले गए हैं.

Image Source: PEXELS

देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं और विद्रोहियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कब्जा कर लिया है.

Image Source: PIXABAY

सीरिया में सीरियन पाउंड करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: PEXELS

भारत के मुकाबले सीरिया की करेंसी की वैल्यू काफी कम है

Image Source: PEXELS

भारत के एक रुपये की कीमत सीरिया के करीब डेढ़ सौ सीरियन पाउंड के बराबर है.

Image Source: PIXABAY

Xe करेंसी कनर्वटर के अनुसार सीरिया में भारत के एक रुपये की कीमत 153 सीरियन पाउंड है.

Image Source: PIXABAY

सीरिया के एक सीरियन पाउंड की कीमत भारत में 0.006 रुपये है.

Image Source: PIXABAY

भारतीय रुपये की तुलना में अमेरिकी डॉलर की कीमत सीरियन पाउंड में और भी ज्यादा है.

Image Source: PEXELS

अगर अमेरिकी डॉलर की बात करें तो एक डॉलर की वैल्यू सीरिया में 13,004 सीरियन पाउंड होगी.

Image Source: PEXELS

हालात को देखते हुए सीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाके से लगभग 2.80 लाख से अधिक लोगों को सीरिया सरकार ने विस्थापित कर दिया है.

Image Source: PIXABAY