सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की कितनी है नेटवर्थ ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/ Syrian Presidency

बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद लोग सीरिया के लोग उनके घर में घुस गए और इतना शान-ओ-शौकत देखकर वह हैरान रह गए.

Image Source: PEXELS

आइए जानते हैं कि बशर अल-असद के पास कितनी संपत्ति है

Image Source: X/ Syrian Presidency

सीरिया के सरकारी दस्तावेजों के अनुसार साल 2022 में बशर अल-असद की कुल नेटवर्थ 1.6 बिलियन यूरो थी.

Image Source: X/ Syrian Presidency

रिपोर्ट में बताया गया कि बशर अल-असद के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में राशि जमा है. इसके अलावा, रियल एस्टेट, कोर्पो्रेशन में भी उन्होंने पैसा लगाया है.

Image Source: PEXELS

बशर अल-असद ने ऑफशोर टैक्स हेवेन में भी पैसा लगा है. ऑफशोर टैक्स हेवेन ऐसे देशों को कहा जाता है, जहां कम टैक्स या बिना टैक्स भरे उस देश में अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं.

Image Source: PEXELS

सीरिया में तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर बशर-अल-असद की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. इनमें देखा जा सकता है कि पार्किंग में लग्जरी कारों की लाइन लगी है, घर में जिम है और महंगे फर्नीचर और झूमर टंगे हैं.

Image Source: X/ Syrian Presidency

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट अनुसार साल 2022 में सीरिया की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे थी, जबकि देश के राष्ट्रपति एक आलीशान जिंदगी के मजे उठा रहे थे.

Image Source: X/ Syrian Presidency

वीडियो में देखा जा सकता है कि बशर अल-असद के पास फरारी का एफ 50 मॉडल, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाडियों का बहुत बड़ा कलेक्शन है.

Image Source: PEXELS

इसके अलावा उनके पास कई सारी कीमती पेन्टिंग्स, महंगा फर्नीचर, LV- Dior और लूई वीटॉन के लाखों रुपये के बैग, रेड कारपेट्स, मारबल की मूर्तियां और महंगे कपडे़ हैं.

Image Source: PEXELS