भारत में पारसी धर्म के लोग फारस से भागकर गुजरात पहुंचे थे

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

तब से वो यहीं स्थायी तौर पर रहने लगे थे और यहां बिजनेस, इंडस्ट्री सेक्टर में अपने पैर जमाए

Image Source: pexel

पारसियों की परंपराएं और रहन-सहन काफी अलग है

Image Source: pexel

आइए जानते है कि पारसियों की 5 वो परंपराएं कौन सी है जो बेहद खास और अलग है

Image Source: pexel

Veenaworld.com के मुताबिक पारसियों में सबसे खास परंपरा टॉवर ऑफ साइलेंस है

Image Source: pexel

इस परंपरा में मृत शरीर को गिद्धों के सामने छोड़ दिया जाता है, इस प्रथा का मकसद वायु, जल और अग्नि को प्रदूषित नहीं किया जाना चाहिए

Image Source: pexel

नवजोत समारोह के दौरान बच्चे सुद्रेह नामक एक शर्ट और कुस्ती डोरी पहनते है जो धर्म के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को प्रतीक है

Image Source: pexel

पारसी शादियों में जोड़े को चावल से अलग किया जाता है वे एक दूसरे पर चावल फेंकते है जो प्रभुत्व का प्रतीक है

Image Source: pexel

पारसी त्यौहार नवरोज में लोग एक दूसरे से मिलते है और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते है

Image Source: pexel

पारसी महिलाओं के बीच एक अनूठी परंपरा है जिसमें वे परिवार की एकता और ताकत की प्रतीक चांदी की प्लेट ले जाती है जिसे सेस कहा जाता है

Image Source: pexel