दक्षिण-अफ्रीका में चूहों को मारने की तैयारी चल रही है



ये चूहे इतने खतरनाक है कि इन्हें मारने के लिए बम का इस्तेमाल किया जाएगा



दक्षिण-अफ्रीका के इस द्वीप पर अल्बाट्रॉस और अन्य समुद्री पक्षियों को बचाने के लिए ऐसा किया जाएगा



ये चूहे इन पक्षियों को जिंदा खा जाते हैं



रिर्पोट के मुताबिक ये चूहे संरक्षित समुद्री पक्षियों के अंडो को खा रहे हैं और अब उन्होंने जीवित पक्षियों को खाना शुरू कर दिया है



वंडरिंग अल्बाट्रॉस जिनकी आबादी लगातार कम हो रही है इन पक्षियों को सबसे ज्यादा खतरा है



माउस-फ्री मैरियन ने कहा कि द्वीप पर प्रजनन वाले पक्षियों की 29 प्रजातियों में से 19 के विलुप्त होने का खतरा है



न्यूज एजेंसी एएफपी की रिर्पोट के मुताबिक, ये चूहे पक्षियों पर तब तक हमले करते हैं जब तक वे मर नहीं जाते है



साउथ-अफ्रीका के इस द्वीप पर 600 टन चूहे मारने वाली दवा के बम हेलिकॉप्टर से गिराए जाएंगे



संरक्षणकर्ता एंडरसन का कहना है कि हमें हर एक चूहे से छुटकारा पाना होगा, एक भी बचा तो वह फिर आबादी बढ़ा सकते है