खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खास मौका आने जा रहा है



साल 2024 में हमें 4 सुपरमून दिखाई पड़ने वाले है



19 अगस्त को दिखाई देने वाला चंद्रमा ब्लू मून होगा



सुपरमून तब होता है जब चंद्रमा धरती के बेहद करीब होता है



सुपरमून का अविष्कार रिचर्ड नोले ने 1979 में किया था



सुपरमून में चंद्रमा 30 फीसदी से ज्यादा चमकीला होता है और यह 14 फीसदी बड़ा दिखाई पड़ता है



ब्लू मून दो तरह का होता है, पहला ब्लू मून मौसमी होता है तो दूसरा ब्लू मून मासिक होता है



शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्लू मून पूरी दुनिया में दिखाई देगा



भारत में इसे 19 अगस्त से 20 अगस्त को सूर्य निकलने से पहले देख सकेंगे



एक्सपर्टस का कहना है कि सुपरमून देखने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां आसमान साफ हो और प्रदूषण कम हो