धरती पर एक जगह ऐसी भी है जहां समुद्र और रेगिस्तान एक साथ हैं



यह रेगिस्तान अंगोला नामीबिया से अटलांटिक सागर तक तक फैला हुआ है .



नामीब नाम से प्रसिद्ध यह रेगिस्तान अफ्रीकी देश नामीबिया में है



नामीब में ऊंचे रेत के टीले समुद्र से मिलते हैं.



विकिपीडिया पर मिले जानकारी के अनुसार यह दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है.



खास बात यह है कि इस पूरे रेगिस्तान में रेत का रंग अलग-अलग है.



रेगिस्तान में रेत गुलाबी तो समुद्र के पास सफेद दिखती है.



यहां के मूल निवासी खोइसन, व्हेल की हड्डियों से झोपड़ियां बनाते थे.



इस रेगिस्तान में हीरे के साथ तांबे और यूरेनियम के भी भंडार है.



यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल कर रखा है.



Thanks for Reading. UP NEXT

कौन हैं वो वो लोग जो मरने के बाद अपनों की बॉडी जलाते नहीं खा जाते हैं

View next story