पृथ्वी पर ज्यादातर देशों में 12 घंटों के अंतर पर दिन-रात होता है.



लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां महीनों तक सूरज नहीं डूबता.



ऐसे शहरों की संख्या एक दो नहीं बल्कि कई हैं.



ज्यादातर ये शहर ध्रुवीय देशों में हैं.



नॉर्वे का लोफोटेन और हेमरफेस्ट शहर में महीनों तक सूरज नहीं डूबता



ग्रीनलैंड का कनाका, कनाडा का युकोना और नुनावुत में ढाई से अधीक महीनों तक सूरज नहीं डूबता



इस लिस्ट में अमेरिका और रूस के शहर भी शामिल हैं



रूस के सेंट पीटर्सबर्ग और अमेरिका के बैरो शहर में भी सूरज महीनों तक नहीं निकलता



इन शहरों में एक ओर महीनों सूरज नहीं डूबता वहीं कई-कई महीनों तक अंधेरा ही रहता है.



Thanks for Reading. UP NEXT

इस देश में क्यों नहीं हैं एक भी हिंदू, मुसलमानों की आबादी लगभग 100%

View next story