पाकिस्तान में गधों की कीमत तेजी से बढ़ रही है.

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

गधों की बढ़ती कीमत से मालिक तो खुश हैं, लेकिन खरीददारों को काफी दिक्कत हो रही है.

Image Source: PEXEL

Daily Excelsior.com के मुताबिक चीन में बढ़ती मांग के कारण पाकिस्तान में गधों की कीमत दोगुनी तेजी से बढ़ रही हैं

Image Source: PEXEL

पाकिस्तान में एक गधे की कीमत 300,000 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है.

Image Source: PEXABAY

गधों की कीमत में बढ़ोत्तरी से करांची के मशहूर लेहारी गधा बाजार में खरीददारों की कमी देखी जा रही है

Image Source: PEXEL

दरअसल, गधे की खाल की चीन के बाजार में काफी मांग है, ऐसे में पाकिस्तान में गधों की कीमत बढ़ गई.

Image Source: PEXEL

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक गधे की खाल का उपयोग विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है

Image Source: PEXEL

चीन में गधों की खालों से ई जिया के रुप में जानी जाने वाली एक पारंपरिक चीनी दवा बनाई जाती है

Image Source: PEXEL

चीन से गधों की भारी मांग के चलते पाकिस्तान में आनें वाले कुछ समय तक गधों की कीमते ऊंची बनी रहेगी

Image Source: PEXEL