परमाणु हथियार मानव जीवन के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

नौ देशों के पास मौजूद परमाणु हथियार लाखों जिंदगियों को चुटकियों में तबाह कर सकता है

Image Source: PEXEL

रुस द्वारा बनाया गया फादर ऑफ ऑल बम्स (FOAB) दुनिया का सबसे शक्तिशाली पारंपरिक हथियार है

Image Source: PEXEL

रूस कि इस बम के ताकत से पूरा का पूरा शहर पलक झपकते गायब हो सकता है

Image Source: PEXEL

2003 में पहली बार टेस्ट किया गया अमेरिकी सेना का मदर ऑफ ऑल बम्स (MOAB) तबाही मचाने के लिए काफी हैं

Image Source: PEXEL

ये हथियार केवल विस्फोट के लिए नहीं, बल्कि सुनियोजित तबाही लाने के लिए तैयार किए गए हैं

Image Source: PIXABAY

लॉकहीड AC-130 गनशिप में लगीं तोप और गैलिंग गन कुछ ही मिनटों में दुश्मन के इलाके को नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखती हैं

Image Source: PIXABAY

दुनिया का सबसे उन्नत अटैक हेलीकॉप्टर कि सुची में AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर का नाम सबसे पहले स्थान पर दर्ज है

Image Source: FREEPIK

AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर 16 हेलफायर मिसाइल्स, 76 रॉकेट्स और 600 राउंड प्रति मिनट की चेन गन फायरिंग से दुश्मन के होश उड़ा सकता है

Image Source: PIXABAY

इन हथियारों को दुनिया के किसी भी कोने में मिनटों में एक्टिवेट किया जा सकता है

Image Source: FREEPIK