दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां है जो अपने विभिन्न रीति-रिवाजों के लिए जानी जाती है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

इन जनजातियों में कुछ जनजातियां अपने आक्रामक रवैये के कारण जानी जाती है तो कुछ अपने लोगों की मौत के बाद उनकी बॉडी खाने के लिए जानी जाती है

Image Source: PEXEL

आज हम एक ऐसी ही जनजाति के बारे में बताएंगे जो गायों से अपने प्रेम के लिए जानी जाती है

Image Source: PEXEL

Hindu Times Canada.cam के मुताबिक अफ्रीकी देश सूडान की मुंदरी ट्राइब अपनी गायों की सुरक्षा AK-47 जैसे हथियार से करते है

Image Source: social media

मुंदरी ट्राइब्स के लोगों के आसपास अगर गायों पर कोई खतरा दिख जाए तो ये लोग अपनी जान की बाजी लगाकर उसकी सुरक्षा करते है

Image Source: PEXEL

इस जनजाति में जिस किसी के पास गाय नहीं होती है उसे मृतक समान समझा जाता है

Image Source: PIXABAY

मुंदारी जनजाति के लोग गाय को चलता-फिरता दवाखाना और पैसों का भंडार मानते है

Image Source: PIXABAY

इस जनजाति के लोग अपने मवेशियों के साथ सोते है

Image Source: PEXEL

मुंदारी लोग अपने मवेशियों को इस बात का डर रहता है कि कोई उनके मवेशियों को नुकसान न पहुंचा दे इसलिए वो इसकी हिफाजत AK-47 हथियार से करते है

Image Source: SOCIAL MEDIA

मुंदारी जनजाति दक्षिण-सूडान की राजधानी जुबा से तकरीबन 75 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में रहती है

Image Source: PEXEL