15 अगस्त, 1947 को देश आजाद हुआ और इसी के साथ दुनिया के नक्शे पर एक देश अस्तित्व में आया



विभाजन से पहले पाकिस्तान की कई इमारतों में इंडिया या भारत लिखा हुआ है



आजादी के समय में पाकिस्तान में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था, जिसका नाम आज भी इमारत में लिखा है



कराची के गर्ल्स कॉलेज गर्वर्नमेंट कालेज फॉर वूमेन शरारे लियाकत में कई जगहों पर आज भी इंडियन गर्ल्स लिखा है



कराची में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की खूबसूरत इमारत पहले चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया की प्रॉपर्टी थी



कराची का फेमस मोहाटा पैलेस किसी जमाने में हिंदू राजा शिवरतन चंद्ररतन ने बनवाया था, जिसकी भव्यता आज भी देखी जा सकती है



कराची में एक जर्जर इमारत है, जिसके गेट पर पत्थर की शिलालेख पर इंडियन लाइफ इंश्योरेंस लिखा है



लाहौर की यह बिल्डिंग आजादी से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हुआ करती था, जिसकी दीवारों पर आज भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखा देखा जा सकता है



लाहौर में दयानंद सरस्वती ने 1886 में पहला डीएवी स्कूल खोला था. विभाजन के बाद इसका नाम इस्लामिया कॉलेज कर दिया गया



कराची में भी भारत सरकार की प्रॉपर्टी है. वहां दीवारों पर साफ देखा जा सकता है कि इस संपत्ति का मालिकाना हक भारत सरकार के पास है