इंडोनेशिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक मुस्लिम आबादी रहती है



इस देश में ईसाई दूसरी बड़ी आबादी वाला धर्म है



इंडोनेशिया के रिलीजन मंत्रालय (2022) के मुताबिक देश में मुस्लिम आबादी की संख्या 242 मिलियन (87 प्रतिशत) है



मंत्रालय के अनुसार ईसाई की कुल आबादी 29 मिलियन (11 प्रतिशत) है



मुस्लिम और ईसाई आबादी के अलावा हिंदू, बौद्ध और अन्य धर्म की भी बड़ी आबादी रहती है



रिर्पोट के मुताबिक इंडोनेशिया के कई प्रांतों में ईसाई आबादी बहुसंख्यक है



इंडोनेशिया की प्रतिनिधि सभा में लगभग 15 प्रतिशत ईसाई धर्म के लोग है



धार्मिक विविधता को मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग देश की एकता व अखंडता के लिए सही मानते है



इंडोनेशिया के ईसाई समुदाय का कहना है कि धार्मिक विविधता देश को बेहतर बनाती है



ईसाई आबादी के 84 प्रतिशत लोग तो वहीं दो तिहाई मुस्लिम लोग हिंदू आबादी को स्वीकार (Willing to accept) करते है