यूरोप के स्वीडन में कूड़े से निपटने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है



स्वीडन में कौवों को साफ-सफाई के लिए विशेष तौर पर ट्रेंड किया जा रहा है



इस प्रोजेक्ट को 'कीप स्वीडन टाइडी फाउंडेशन' ने शुरू किया है



कौवे कूडे़ और सिगरेट के टुकड़ों को उठाकर एक मशीन में डालते हैं, जिसके बाद मशीन से कौवों के लिए खाना निकलता है



शोधकर्ताओं के मुताबिक, इन पक्षियों पर गहन अध्ययन किया गया, जिसके बाद उन्हें पर्यावरण संरक्षण के काम में लगाया गया



कौवों के बेकार सामान उठाने की इस मुहिम को कोर्विड क्लीनिंग नाम दिया गया है



पर्यावरण संरक्षणकर्ता गुंथर-हैनसेन का कहना है कि कौवे इच्छा से इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं



सिगरेट के टुकड़ों को प्लास्टिक प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक माना जाता है



रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में 4.5 ट्रिलियन सिगरेट के टुकड़े फैले हैं, जो पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं



स्वीडन सरकार की मानें तो लगभग 22 लाख सिगरेट के टुकडे़ हर साल स्वीडन में फैलकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं