अगर आपको पैसै दिए जाएं, जाने का किराया और कहा जाए कि देश छोड़ दो तो कैसा लगेगा



यूरोपीय देश स्वीडन अपने नागरिकों को ऐसा ही ऑफर दे रहा है



मिनिस्टर मारिया माल्मर स्टेनगार्ड ने कहा कि विदेश में पैदा हुए जो लोग देश से जाना चाहते है, जा सकते है



मिनिस्टर मारिया ने कहा कि इसके बदले उन्हें पैसे मिलेंगे और जाने के लिए किराया भी सरकार देगी



शरणार्थियों, प्रवासियों और नागरिकों को देश छोड़ने पर 10,000 स्वीडिश क्राउन (80 हजार रुपये) दिए जाएंगे



दुनिया के कई देशों से लोग स्वीडन में जाकर बस जाते है



जिसकी वजह से देश की आबादी 20 साल में दोगुनी हो गई है



मिनिस्टर मारिया का कहना है कि लोग आ तो जाते है, लेकिन वो स्वीडन के समाज में ढल नहीं पाते है



मारिया ने कहा कि लोगों के पास मौका है वो देश छोड़कर चले जाए , सरकार उन्हें आर्थिक मद्द भी करेंगी



पीएम मोदी के सलाहकार संजीव सन्याल ने कहा कि, ये किस तरह का लोकतंत्र है और डेमोक्रेसी पैरामीटर में इसके लिए कितने अंक दिए जाने चाहिए