किसी देश का सबसे शक्तिशाली होना उस देश की सैन्य ताकत पर निर्भर करता है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

आइए जानते है कि 2030 तक दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना किस देश की होगी

Image Source: PEXEL

इनसाइडर मंकी ने किसी देश की सैन्य क्षमता, सैनिकों की संख्या, तकनीकी क्षमता और जीडीपी को ध्यान में रखकर रैंकिंग तैयार की है

Image Source: PEXEL

रिपोर्ट के मुताबिक रूस, चीन, जर्मनी, भारत और अमेरिका की सेना 2030 तक दुनिया की सबसे ताकतवर सेना होगी

Image Source: PEXEL

अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है और 2030 में भी वह दुनिया की सबसे ताकतवर सेना रहेगी

Image Source: PEXEL

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए 2030 तक 1.1 ट्रिलियन डॉलर खर्च करेगा

Image Source: PEXEL

अमेरिका सेना के पास मौजूदा समय में कुल 13 लाख 28 हजार सैनिक है

Image Source: PEXEL

रिपोर्ट के अनुसार यूएसए की सेना के पास 5,550 परमाणु हथियाार, 4 हजार 657 बैटल टैंक है

Image Source: PEXEL

यूएसए मिलिट्री के पास दुनिया के सबसे ज्यादा लगभग 750 विदेशी सैन्य अड्डे है

Image Source: PIXABAY