इब्राहिम रईसी की मौंत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबिर को ईरान का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है



ईरानी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की मृत्यु होंने पर उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनाया जाता है



ईरान में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन नहीं होता है



ईरान के सर्वोच्च नेताओं की सहमति के बाद उसे नियुक्त किया जाता है



रईसी ने मुखबिर को 2021 में उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था



मुखबिर ईरान के सभी उपराष्ट्रपतियों में सबसे ऊंचे पद के नेता है



मुखबिर का रुस को हथियार आपूर्ति में अहम योगदान था



2010 में यूरोपीय यूनियन नें मुखबिर पर बैलेस्टिक मिसाइलों को लेकर उन पर प्रतिबंध लगाया



मुखबिर ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के करीबी हैं



वह खामनेई से जुड़े निवेश कोष के प्रमुख भी रह चुकें हैं