शहर पर चक्रवात का खतरा

पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची पर चक्रवात आसना का खतरा मंडरा रहा है, यह शहर अरब सागर के तट पर स्थित है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

भयंकर चक्रवात के बाद भी शहर बच जाता है

इस शहर का इतिहास तूफानों से बचने का रहा है, कई चक्रवातों के कराची शहर से टकराने के बाद भी यह शरह उनसे बच गया

Image Source: PEXEL

गाजी और चक्रवात से जुड़ी मान्यता

भक्तों का मानना है कि गाजी और चक्रवात से जुड़ी विरासत, करांची की रक्षा करती है जिनकी दरगाह कराची में है

Image Source: PEXABAY

पाकिस्तान की तरफ बढ़ता चक्रवात

भारत के गुजरात में कच्छ के रण के ऊपर बना एक गहरा दबाव वाला क्षेत्र अब धीरे-धीरे पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है

Image Source: PEXABAY

गाजी एक सूफी संत थे

गाजी एक सूफी संत मुस्लिम संत थे उनका जन्म सऊदी अरब के मदीना में हुआ था वह अपने भाई सैय्यद मिस्री शाह के साथ सिंध प्रांत के करांची में बसने आए थे

Image Source: PEXEL

गाजी की मौत

ऐसा माना जाता है कि उन्हें आंतरिक सिंध के जंगलों में घात लगाकर मारा गया था जिसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हे एक रेतीली पहाड़ी पर दफनाया था

Image Source: PEXEL

गाजी की दरगाह

कई साल की मरम्मत के बाद उनकी दरगाह एक वास्तुशिल्प और आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बन गई है जो पूरे देश के भक्तों को आकर्षित करती है जो गाजी का आशीर्वाद लेने के लिए पाकिस्तान के दक्षिण में यात्रा करते है

Image Source: PEXEL

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि एक बार मछुआरों का एक समूह चक्रवात में फंस गया जिसके बाद गाजी ने अपना कटोरा लिया और उसमें पानी भरा जिसके बाद चक्रवात रुक गया

Image Source: PEXEL

गाजी का चमत्कार

मान्यता है कि जब शहर में चक्रवात आता है तो हजारों भक्त उनके चमत्कार की उम्मीद करते हैं लोगो का उन पर विश्वास है कि उनकी मौजूदगी शहर से चक्रवात को मोड़ देगी

Image Source: PEXEL