ब्रह्मांड आज हमें जैसा दिखता है वह अरबों साल से चल रही प्रक्रिया का नतीजा है



ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगाएं एक-दूसरे से टकराई जिनसे आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ



वैज्ञानिकों ने धरती से करीब 800 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर दो विशाल आकाशगंगाओं का पता लगाया है, जो टकराने वाली है



इन दोनों के सुपरमैसिव ब्लैक होल भी टकराएंगे



यह खोज हबल स्पेस टेलीस्कोप और CHANDRA ऑब्जर्वेटरी की मदद से की गई है



वैज्ञानिकों ने पाया कि यहां पर ब्लैक होल की एक जोड़ी मौजूद है, जो एक दूसरे के पास आ रही है



ब्लैक होल्स गैलेक्सी के केंद्र में है आकाशगंगाओं के करीब आने से ब्लैकहोल्स आपस में जुड़ना शुरु कर देंगे



ब्लैकहोल में बाद में एक जोरदार धमाके से दोनो एक दूसरे में विलीन हो जाएंगे



ब्लैकहोल की इस प्रक्रिया में गुरुत्वाकर्षण तरंगे तेजी से निकलती है