ये शख्स है दुबई का सबसे अमीर आदमी

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

बिजनेस ऑउटरिच के अनुसार साल 2023 में माजिद अल फूतैम का नाम दुबई के सबसे अमीर लोगों में टॉप पर था.

Image Source: PEXELS

माजिद अल फूतैम की कुल नेटवर्थ लगभग 6.2 बिलियन डॉलर है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में 52,500 करोड़ के करीब बैठती है.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट में बताया गया कि अल फूतैम की कंपनी का नाम माजिद अल फूतैम ग्रुप है.

Image Source: PIXABAY

ये एक प्राइवेट कंपनी है, जो रियल इस्टेट, एंटरटेनमेंट और गाडियों को बेचने का काम करती है.

Image Source: PIXABAY

माजिद अल फूतैम को अब तक काफी सारे अवार्ड्स मिले हैं, अरेबियन बिजनेस अवार्ड्स की ओर से लाइव टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड और विश्व आर्थिक मंच से यंग ग्लोबल लीडर जैसे प्रमुख अवार्ड्स उनको मिले हैं.

Image Source: PIXABAY

बिजनेस ऑउटरिच ने बताया कि पिछले साल अब्दुल्ला बिन अहमद अल घुरैर दुबई के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने थे.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 4.9 बिलियन डॉलर है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 41,489 करोड़ है.

Image Source: PEXELS

अब्दुल्ला बिन मशरेक अमीराती बैंक के अध्यक्ष थे, उन्होंने साल 2019 में इस पद को छोड़ दिया था

Image Source: PIXABAY

मशरेक अमीराती बैंक को दुबई के सबसे बड़े बैंकों में से एक माना जाता है.

Image Source: PIXABAY

अब्दुल्ला बिन अहमद अल घुरैर को उनके जीवन में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम नॉलेज अवार्ड और क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Image Source: PEXELS