फ्लोरिडा में एक मछुआरे को मछली पकड़ने के दौरान कुछ अलग ही चीज हाथ लग गई. दरअसल, मछुआरे ने जाल में मछली की जगह कुछ और ही फांस लिया



जाल में 55 पाउंड से ज्‍यादा का कोकीन था, जिसकी कीमत 17 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बताई जा रही है



ब्रेवार्ड काउंटी के पास अटलांटिक महासागर में मछुआरे को तैरता हुआ 25 किलो कोकीन दिखा था



ड्रग्स पर बिच्छू के निशान बने हुए थे. मछुआरे को समझ आ गया कि उसके हाथ जो चीज लगी है, वह ड्रग्स है और इसकी मार्केट में कीमत करोड़ों में है



ड्रग्स को मछुआरे ने पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उस मछुआरे की इस नेक काम के लिए जमकर तारीफ़ की



पुलिस ने मछुआरे को इनाम देने की बात कही है. पुलिस ने कहा कि मछुआरे का शुक्रिया किया और कहा कि उन्होने ठीक किया कि ड्रग्स मिलने के बाद उनकी एजेंसी से संपर्क किया



ड्रग्स पर बिच्छू का लोगो बना हुआ था और वो वाटरप्रूफ़ पैकेट में बंद थी. इस कोकीन के मिलने के बाद से पुलिस ने इसके मालिक की तलाश तेज कर दी है