हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा एक क्‍लीन एनर्जी है. सूरज जिस तकनीक से ऊर्जा उत्‍पन्‍न का दुनिया को रौशन करता है



साल 2030 तक हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा का काम पूरा कर लिया जाएगा



हाइड्रोजन बिना कार्बन उत्सर्जन किए लोगों के लिए बिजली पैदा करने में सक्षम होगा



ग्रिड-स्केल न्‍यूक्लियर फ्यूजन बिजली प्‍लांट से 400 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन करने का प्‍लान है, जो करीब डेढ़ लाख घरों को रौशन कर सकेगा



क्‍लीन एनर्जी के इस प्रोजेक्‍ट पर स्टार्टअप कॉमनवेल्थ फ्यूजन सिस्टम्स नाम की कंपनी काम कर रही है



सूरज जिस तकनीक से ऊर्जा उत्‍पन्‍न कर दुनिया को रौशन करता है, ठीक उसी तकनीक से न्‍यूक्लियर फ्यूजन बिजली संयंत्र बिजली पैदा करने वाला है



न्‍यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी एक ऐसी ऊर्जा है जो हमेशा धरती पर उपलब्‍ध रहेगी



न्‍यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी वो ऊर्जा होती है जो न्‍यूक्लियर फ्यूज रिएक्‍शन से पैदा होती है



सबसे बड़ी और सबसे नामी न्‍यूक्लियर फ्यूजन कंपनी में से एक CFS और रिचमंड इसके निर्माण के लिए कई अरब डॉलर का निवेश कर रही है