world population review की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य कैलिफ़ोर्निया है जिसकी जनसंख्या 3 करोड़ 93 लाख से ज्यादा है



कैलिफोर्निया की जनसंख्या ज्यादा होने की वजह से उसे अमेरिका का यूपी कहा जाता है



भारत की आबादी 140 करोड़ से ज्यादा है, जहां उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ के पार है



उत्तर प्रदेश और कैलिफोर्निया की जनसंख्या अपने-अपने देशों में ज्यादा है



अमेरिका में भले कैलिफोर्निया सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, लेकिन वहां न्यूयॉर्क शहर की आबादी 82 लाख है



अमेरिका में कुल 50 राज्य है, जिसमें सबसे ज्यादा जनसंख्या कैलिफोर्निया की है



अमेरिका की कुल आबादी 33 करोड़ है और दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है



Pew Research के मुताबिक, अमेरिका में भारतीय मूल के 48 लाख लोग रहते हैं