पीएम मोदी ब्रुनेई दौरे पर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए, पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आधिकारिक यात्रा पर ब्रुनेई जा रहे हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PTI

ब्रुनेई देश के बारे में

ब्रुनेई दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है इस देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर बंदर सेरी बेगवान (Bandar Seri Begawan) है

Image Source: PEXEL

भारत-ब्रुनेई सबंध

ब्रुनेई, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रबिंदु है और ब्रुनेई इंडो पैसेफिक रीजन में भारत का प्रमुख सहयोगी देश है

Image Source: PEXEL

ब्रुनेई की करेंसी

ब्रुनेई की करेंसी ब्रुनेई डॉलर (Brunei dollar) है, जिसे (BND) से प्रदर्शित किया जाता है

Image Source: PEXEL

एमएसएन मनी के मुताबिक

एमएसएन मनी के मुताबिक 1 भारतीय रुपया की वैल्यू ब्रुनेई में 0.016 ब्रुनेई डॉलर है

Image Source: PEXEL

भारतीय और ब्रुनेई करेंसी की तुलना

100 भारतीय रुपये की वैल्यू ब्रुनेई में 1.56 ब्रुनेई डॉलर है

Image Source: PEXEL

भारतीय रुपया की वैल्यू

500 भारतीय रुपये की वैल्यू ब्रुनेई में 7.80 ब्रुनेई डॉलर है

Image Source: PEXAL

ब्रुनेई के मुकाबले भारतीय रुपया की वैल्यू

1000 भारतीय रुपये की वैल्यू ब्रुनेई में 15.59 ब्रुनेई डॉलर है

Image Source: PEXEL