रूस पूर्वी यूरोप और नॉर्थ एशिया में स्थित है



इस देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर मॉस्को है



यहां क्रिश्चयन आबादी (64.4 प्रतिशत) सबसे बड़ी आबादी है



रूस में मुस्लिमों की कुल जनसंख्या 9.5 प्रतिशत है



प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक साउथ-ईस्ट यूरोप के रूस,अल्बानिया,कोसोवो जैसे देशों में शरिया कानून लागू करने की मांग बढ़ रही है



प्यू रिसर्च के मुताबिक रूस की 42 प्रतिशत मुस्लिम आबादी ने शरिया कानून लागू किए जाने की हिमाकत की है



शरिया कानून एक इस्लामिक कानून व्यवस्था है



शरिया कानून, कुरान और इस्लामी विद्वानों के फैसलों को जोड़कर बनाया गया धार्मिक नियम होता है



इन्गुशेतिया (Ingushetia) रीजन में कुल आबादी का 96.0 प्रतिशत मुस्लिम आबादी रहती है



रूस के चेचेन्या (Chechnya) में कुल जनसंख्या का 95.0 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है