पापुआ न्यू गिनी की स्टार पर्वतमाला इंसानी कदमों से अब तक अनछुई और अज्ञात हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

स्टार पर्वतमाला के जंगल बर्मा के काचिन राज्य में 12,000 वर्ग मील के क्षेत्र में फैले हुए हैं

Image Source: PEXEL

दक्षिण अफ़्रीका के नामीब रेगिस्तान में भयंकर गरमी और सूखा होने के कारण ये इलाका पूरी तरह से सुनसान है

Image Source: PEXEL

त्सिंगी डी बेमारहा राष्ट्रीय उद्यान में पत्थर के शिखरों की एक विशाल भूलभुलैया है जहां तक पहुंचना नामुमकिन है

Image Source: FREEPIK

ये राष्ट्रीय उद्यान एक विश्व धरोहर स्थल है और इसे पत्थर के जंगल के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: FREEPIK

गंगखर पुएनसुम पुएनसुम भूटान-चीन सीमा पर 7,570 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है

Image Source: PEXEL

गंगखर पुएनसुम दुनिया की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी में से एक है, जिसपे अब तक चढ़ाई नहीं की जा सकी है

Image Source: PEXEL

रूस के कमचटका में फैला विशाल ज्वालामुखीय बेल्ट 160 विभिन्न ज्वालामुखियों का घर है, जिनमें से 29 अभी भी सक्रिय हैं

Image Source: FREEPIK

सक्रिय ज्वालामुखी होने के कारण यहां इंसानों का जाना असंभव है

Image Source: FREEPIK

तिब्बत में भूटान-तिब्बत सीमा के करीब स्थित करजियांग पर्वत दुनिया के सबसे ऊँचे अनचढ़े शिखरों में से एक है

Image Source: FREEPIK