दुनिया के सभी देशों में शादी के लिए कई अलग-अलग प्रकार के नियम होते हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

रूस में शादी के लिए स्थानीय सिविल रजिस्ट्रार कार्यालय (ZAGS) में पंजीकरण कराना अनिवार्य है

Image Source: PEXEL

यहां शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट, और विवाह में रुकावट न होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है

Image Source: PIXABAY

अगर किसी व्यक्ति की पहले शादी हो चुकी है तो उसे विवाह समाप्ति या पार्टनर का मृत्यु का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है

Image Source: PEXEL

रूस में शादी के लिए विदेशी नागरिकों का वैध वीजा होना जरूरी है

Image Source: PEXEL

शादी की पंजीकरण प्रक्रिया में एक छोटा सा शुल्क शामिल होता है जिसे स्थानीय बैंक में जमा करना पड़ता है

Image Source: PEXEL

सभी दस्तावेज और शुल्क जमा करने के बाद शादी की तारीख केवल 32 से 60 दिनों के भीतर तय की जाती है

Image Source: PEXEL

विशेष परिस्थितियों में ये समय और भी कम हो सकता है

Image Source: PEXEL

दूल्हा-दुल्हन को शादी के लिए एक सामूहिक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है

Image Source: PEXEL

विवाह प्रक्रिया के दौरान सही जानकारी और समय पर दस्तावेज प्रस्तुत करना बेहद महत्वपूर्ण है

Image Source: PEXEL