फ्रांस की सरकार ने इंग्लैंड के राजा के लिए शाही डिनर आयोजित किया था,जब उस डिनर का बिल आया तो हंगामा मच गया



CNN के मुताबिक शाही डिनर में चंद मेहमान मिलकर 4.31 करोड़ रुपया का झींगा-केकड़ा खा गए



फ्रांस के वर्सेल पैलेस में आयोजित इस भव्य डिनर में इंग्लैंड के किंग चार्ल्स और रानी कैमिला सहित 180 लोग शामिल थे



यह एक लॉबस्टर डिनर था, इसमें मेहमानों को झींगा, केकड़ा, फ्रेंच कॉम्टे और मैरीनेट का चिकन परोसा गया था



फ्रांस के पब्‍ल‍िक ऑडिट ब्‍यूरो ने जब भव्य डिनर के बारे में अपनी रिपोर्ट जारी की तो मेजबानी महंगा पड़ गया



इंगलैंड के राजा को खाने में झींगा बेहद पसंद है. वे जहां भी जाते हैं, उनके खाने में झींगा जरुर होता है



किंग चार्ल्स हफ्ते में दो दिन मांस मछली नहीं खाते, एक दिन दूध डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं लेते.



वर्सेल पैलेस की और से इस पूर मामले पर बयान जारी कर कहा कि, ये आरोप पैलेस को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं. यह पैलेस पहले भी इस तरह का आयोजन करता रहा है.