इंडोनेशिया में कम आय वाले परिवारों की युवतियां पैसे के बदले में पुरुष पर्यटकों के साथ शार्ट मैरिज कर रही है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

Firstpost.com के मुताबिक इस शादी का मकसद पर्यटकों को प्लेजर देकर पैसा बनाना है

Image Source: pexel

मुताह निकाह के रुप में प्रसिद्ध यह प्रथा यहां बहुत बड़े उद्योग के रूप में उभर रही है

Image Source: pexel

प्लेजर मैरिज शादी पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है

Image Source: pexel

मुताह निकाह इस्लाम में एक अस्थायी विवाह का रूप है जिसे मुताह निकाह कहा जाता है

Image Source: pexel

मुताह शब्द अरबी भाषा से लिया गया है जिसका मतलब आनंद विवाह बतलाया गया है

Image Source: pexel

यह शादी एक निजी अनुबंद के तौर पर होती है जो मौखिक या लिखित किसी भी माध्यम में हो सकता है

Image Source: pexel

इसमें शादी करने के इरादे से शर्तो की स्वीकृति के बाद निकाह किया जाता है

Image Source: social media

मुताह निकाह में पुरुष को महिला को निकाह की सहमति राशि का भुगतान करना होता है

Image Source: social media

विभिन्न संप्रदायों का मानना है कि यह प्रथा अब जायज नहीं है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह जायज है

Image Source: social media