BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में भारत की करेंसी रुपये की वैल्यू 207.74 रुपइया के बराबर है



इंडोनेशिया में आप कुछ हज़ार रुपयों में बेहद ही आराम से सफर कर सकते हैं



इंडोनेशिया को द्वीपों का समूह कहा जाता है



इंडोनेशिया में कई प्राचीन भारतीय देवी-देवताओं के मंदिर भी मौजूद है



इंडोनेशिया दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला मुस्लिम देश है



इंडोनेशिया के कुछ नोटों पर गणेश जी की तस्वीर होती है



इंडोनेशिया के पचास हज़ार रुपये के नोट पर बाली के एक हिंदू मंदिर की तस्वीर होती है



इंडोनेशिया के बाली में हिंदू समुदाय बहुसंख्यक है