चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

चीन एशिया महाद्वीप के पूर्व में स्थित है इस देश की राजधानी बीजिंग है

Image Source: pexel

प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक चीन में सबसे बड़ी आबादी बौद्ध धर्म की है

Image Source: pexel

चीन में दूसरी सबसे बड़ी आबादी किसी भी धर्म को न मानने वालों की है

Image Source: pexel

चीन में धर्म को आधिकारिक तौर पर कम स्वीकार्य किया गया है

Image Source: pexel

चीनी सरकार बौद्ध धर्म, कैथोलिक धर्म, इस्लाम, प्रोटेस्टेंटवाद और ताओवाद जैसे पांच प्रमुख धर्मों को मान्यता देती है

Image Source: pexel

चीन में धार्मक पूजा स्थलों और उनके वित्त पोषण पर कड़ी नजर रखी जाती है

Image Source: pexel

प्यू रिसर्च के अनुसार मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य धार्मिक समूहों के प्रति चीन लगातार धार्मिक प्रतिबंध लगाता रहा है

Image Source: pexel