मुस्लिम बहुल्य देश कुवैत में इस्लाम से भी पहले शायद उबैद संस्कृति के लोग रहा करते थे. कुवैत में 7000 साल पुरानी मूर्ति मिली है, जो इस ओर इशारा करती हैं.
Image Source: PIXABAY
लाइव साइंस के अनुसार कुवैत और अरब खाड़ी के बीच में अर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान मिली मिट्टी की मूर्ति की बनावट की तुलना एलियन से की जा रही थी.
Image Source: Representative Photo / PIXABAY
रिपोर्ट के अनुसार इस मूर्ति की बनावट प्राचीन मेसोपोटामिया शैली से मिलती है, जो उबैद संस्कृति से जुड़ी है. ये खोज उत्तरी कुवैत के बहरा-1 नाम की जगह पर हुई है.
Image Source: PIXABAY
उत्तरी कुवैत में स्थित बहरा- 1 एक प्रागैतिहासिक क्षेत्र है, जहां एक कुवैती-पोलिश टीम साल 2009 से खुदाई कर रही है.
Image Source: PEXELS
रिपोर्ट के अनुसार बहरा-1 में अरब प्रायद्वीप की सबसे पुरानी बस्तियां हुआ करती थीं. यहां लोग लगभग 5500 से लेकर 4900 ईसा पूर्व तक रहते थे.
Image Source: PEXELS
एक्सपर्ट का ये दावा है कि यह मूर्ति मेसोपोटामिया की मिट्टी से बनी है. इतिहास में उबैद लोग अपनी परंपरागत कला शैली को कुवैत लेकर आए थे.
Image Source: PIXABAY
उबैद संस्कृति की शुरूआत मेसोपोटामिया क्षेत्र से हुई थी, जो अपने अनोखे मिट्टी के बर्तनों और एलियन जैसी मूर्तियों को बनाने के लिए दुनियाभर में जानी जाती है.
Image Source: PIXABAY
रिपोर्ट के मुताबिक इस मूर्ति में सिर, तिरछी आंखें, चपटी नाक और लंबी खोपड़ी है, जिसे बड़ी बारीकी से बनाया गया है.
Image Source: Representative Photo / PIXABAY
बहरा 1 में इस खुदाई अभियान के लीडर ने बताया कि उबैद संस्कृति के लोग छठी सहस्राब्दी ईसा पूर्व में अरब की खाड़ी में नवपाषाण समाजों के साथ घुलने मिलने लगे थे.
Image Source: PEXELS
दो संस्कृति के लोगों के मिलने के कारण कुवैत एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान का केंद्र बन गया था, यह मूर्ति इसी बात का प्रतीक है.