वाइस की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत की करेंसी भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है



कुवैत की करेंसी को कुवैती दीनार बोलते, जिसकी 1 कुवैती दीनार की कीमत भारत में 276 रुपये है



इस तरह से अगर कोई भारतीय व्यक्ति 10 हजार रुपये लेकर कुवैत जाता है तो वहां उसकी कीमत महज 36 कुवैती दीनार के बराबर होगा



कुवैती दीनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है, जो डॉलर से भी ज्यादा है



वाइस की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की करेंसी भी भारत की तुलना में मजबूत है



सऊदी अरब की करेंसी को सऊदी रियाल कहते हैं, 1 सऊदी रियाल की कीमत भारत में 22 रुपये के बराबर है



अगर कोई भारतीय व्यक्ति 10 हजार रुपये लेकर सऊदी अरब जाता है तो वहां उसकी कीमत महज 454 सऊदी रियाल के बराबर होगा



सऊदी अरब की करेंसी भी अन्य विदेशी देशों की तुलना में मजबूत मानी जाती है



इस तरह कुवैत और सऊदी अरब दोनों जगहों पर भारत की करेंसी का मुल्य कम ही होगा