ब्रह्माण्ड का कभी अंत होगा या नही ? यह एक बड़ी बहस का विषय है वहीं ब्रह्माण्ड के अंत को लेकर वैज्ञानिको द्वारा एक नई रिसर्च सामने आई हैं जिसके तहत वैज्ञानिक इस घटना को बिग फ्रीज या बिग चिल कहते हैं जहां इस रिसर्च में एस्ट्रोनॉमर्स का मानना है कि ब्रह्माण्ड अपने अंत से पहले बहुत ही ठंडी अवस्था में पहुंच कर लंबे समय तक के लिए जम जाएगा एस्ट्रोनॉमर्स के अनुसार इस मुकाम पर ब्रह्माण्ड का आखिरी तापमान एब्सेल्यूट जीरो यानी -273 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. जहां अभी तक माना जाता रहा है कि करीब 13.8 अरब साल पहले हमारे ब्रह्माण्ड की पैदाइश बिग बैंग से हुई थी. तभी से वह लगातार फैल रहा है वहीं रिसर्च के अनुसार इसके विस्तार ब्रह्माण्ड में पर्याप्त मात्रा में ऐसे भी पदार्थ है कि जो इस विस्तार की प्रक्रिया को पलट सकते हैं इस प्रक्रिया को बिग क्रंच कहा जाता है जहाँ इस माहौल में ब्रह्माण्ड सिकुड़ने लगेगा और वह आखिरकार उसी सिंग्युलैरिटी में पहुंच जाएगा जहां से शुरू हुआ था. जिस कारण एक दूसरे बिगबैंग के शुरू होने की संभावना हैं और एक बार फिर बिग बैंग और बिग क्रंच का नया अनंत चक्र शुरू हो सकता हैं