ब्रह्माण्ड का कभी अंत होगा या नही ? यह एक बड़ी बहस का विषय है

Image Source: PIXABEY

वहीं ब्रह्माण्ड के अंत को लेकर वैज्ञानिको द्वारा एक नई रिसर्च सामने आई हैं जिसके तहत वैज्ञानिक इस घटना को बिग फ्रीज या बिग चिल कहते हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABEY

जहां इस रिसर्च में एस्ट्रोनॉमर्स का मानना है कि ब्रह्माण्ड अपने अंत से पहले बहुत ही ठंडी अवस्था में पहुंच कर लंबे समय तक के लिए जम जाएगा

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

एस्ट्रोनॉमर्स के अनुसार इस मुकाम पर ब्रह्माण्ड का आखिरी तापमान एब्सेल्यूट जीरो यानी -273 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

जहां अभी तक माना जाता रहा है कि करीब 13.8 अरब साल पहले हमारे ब्रह्माण्ड की पैदाइश बिग बैंग से हुई थी. तभी से वह लगातार फैल रहा है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: FREEPIK

वहीं रिसर्च के अनुसार इसके विस्तार ब्रह्माण्ड में पर्याप्त मात्रा में ऐसे भी पदार्थ है कि जो इस विस्तार की प्रक्रिया को पलट सकते हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: FREEPIK

इस प्रक्रिया को बिग क्रंच कहा जाता है जहाँ इस माहौल में ब्रह्माण्ड सिकुड़ने लगेगा और वह आखिरकार उसी सिंग्युलैरिटी में पहुंच जाएगा जहां से शुरू हुआ था.

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: FREEPIK

जिस कारण एक दूसरे बिगबैंग के शुरू होने की संभावना हैं और एक बार फिर बिग बैंग और बिग क्रंच का नया अनंत चक्र शुरू हो सकता हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: FREEPIK