पिरामिडों के देश मिस्र में एक ऐसा शहर मिला है,जहां सिर्फ लाशें ही लाशें बिछी हुई हैं.



मिस्र के शहर असवान में 36 कब्रों में दफ़्न 1400 ममियां मिली है.



सांइस टाइम्स के अनुशार कब्रें 600 ईसा पूर्व से 300 ईसा पूर्व के बीच की है.



वैज्ञानिकों के अनुसार जिन लोगों को वहां दफ़नाया गया था ,वे किसी संक्रामक बीमारियों से मरे थे.



असवान शहर पहले स्वाना नाम से प्रसिद्ध था, जिसका मतलब बाजार होता है.



नील नदी के तट पर बसा यह शहर उत्खनन और व्यापार के लिए प्रसिद्ध था.



लोग इसकी तुलना मृतकों के शहर काहिरा से कर रहे हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

कहां है वो जगह जहां रेगिस्तान और समुद्र एकसाथ है

View next story