शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, ये बात सभी जानते है



लेकिन इसके बाद भी लोग शराब का खूब सेवन करते है



चलिए जानते है, कि ये शराब देश में आती कहां से है



Agri exchange APEDA (2020-21)की रिर्पोट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा शराब अमेरिका से आती है



2020-21 आंकडों के मुताबिक देश में अमेरिका से कुल 325.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर की शराब आयात हुई थी



युनाइटेड किंगडम दूसरे नंबर है जहां से सबसे ज्यादा शराब आयात हुई थी



रिर्पोट के मुताबिक 2020-21 में यूके से कुल 131.29 अमेरिकी डॉलर की शराब आयात हुई थी



बेल्जियम तीसरे पायदान पर है, जहां से सबसे ज्यादा शराब भारत ने आयात की थी



फ्रांस चौथां ऐसा देश है, जहां से कुल 12.67 अमेरिकी डॉलर की शराब आयात हुई थी



सिंगापुर पांचवे पायदान पर है, जहां से कुल 12.66 मिलियन की शराब आयात हुई थी