चीन के तियानमेन माउंटेन पर स्थित है दुनिया की सबसे ऊंची गुफा हमेशा बादलों से घिरी रहने वाली इस अद्भुत गुफा को स्वर्ग का दरवाजा कहा जाता है ये गुफा लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है 253 ईस्वी में पहाड़ का एक हिस्सा टूटने से इस गुफा का निर्माण हुआ गुफा का आकार 196 फीट लंबा और 431 फीट ऊंचा है गुफा तक पहुंचने के लिए 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं स्वर्ग के दरवाजे तक जाने वाली 999 सीढ़ियां ताओ फिलॉसफी का प्रतीक मानी जाती हैं तियानमेन माउंटेन तक पहुंचने के लिए केबल वे का इस्तेमाल किया जाता है गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ये दुनिया का सबसे लंबा केबल वे है इस केबल वे कि लंबाई 24,459 फीट है