दुनिया में कई देश काफी अमीर हैं तो कई काफी गरीब भी हैं



गरीब देशों में भी कई बहुत ज्यादा गरीब देश हैं



गरीब देशों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है



इन देशों में प्रति व्यक्ति आय इतनी कम है कि कोई भी चौंक सकता है



दक्षिण-सूडान को आईएमएफ ने सबसे गरीब देशों की लिस्ट में टॉप पर रखा है. वहां प्रति व्यक्ति सालाना आय सिर्फ 455 डॉलर है



रिर्पोट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर बुरुंडी है. वहां प्रति व्यक्ति आय 915.88 डॉलर है



तीसरा नंबर सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक का है. वहां 1013 डॉलर सालाना प्रति व्यक्ति आय है



कांगो दुनिया का चौथा देश है, जहां सबसे ज्यादा गरीबी है. वहां की प्रति व्यक्ति सालाना आय 1055 डॉलर है



मोजाम्बिक पांचवा सबसे गरीब देश है. वहां प्रति व्यक्ति आय सालाना 1066 डॉलर है