दुनिया के देशों में महिला सैनिकों के प्रति नजरिए में अब एक बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

दुनिया के कई देशों में महिला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति मिल गई है

Image Source: PEXEL

Dhakatribune.com के मुताबिक हाल में बांग्लादेश सरकार ने महिला सैनिकों को सेवा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति दे दी है

Image Source: PEXEL

इससे पहले बांग्लादेश में महिला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी

Image Source: PEXEL

1996 में कनाडा ने महिला सैनिकों को सैन्य वर्दी के साथ हिजाब पहनने की अनुमति दी थी

Image Source: PEXEL

अमेरिका ने 2017 में महिला सैनिकों के पहनावे को लेकर बदलाव किया जिससे महिला सैनिक अपने धार्मिक रीति का पालन करते हुए वर्दी पहन सकती है

Image Source: PEXEL

युनाइटेड किंगडम महिला सैनिको को हिजाब पहनने की अनुमति देता है

Image Source: PEXEL

टर्की ने 2017 में महिला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति दी थी

Image Source: PIXABAY

दक्षिण-अफ्रीका ने 2021 में अपनी पोशाक नीति में बदलाव किया और महिला सैनकों को हिजाब पहनने की अनुमति दी थी

Image Source: PEXEL