किसी देश की बाह्य सुरक्षा के लिए सेना होती है जो दूसरे देशों के आक्रमण से उस देश की रक्षा करती है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

देश के अंदर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए आंतरिक पुलिस बल होता है

Image Source: PEXEL

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां न तो कोई सेना है और न ही कोई पुलिस बल है

Image Source: PEXEL

पलाऊ प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप है इसकी राजधानी न्गेरुल्मुड (Ngerulmud) है

Image Source: PEXEL

पलाऊ के पास आंतरिक सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की पुलिस फोर्स नहीं है

Image Source: PEXEL

वहीं इस देश की बाह्य सुरक्षा के लिए भी कोई आर्मी नहीं है

Image Source: PIXABAY

इस देश में एक 30 सदस्यीय समुद्री निगरानी इकाई देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है

Image Source: PEXEL

संयुक्त राज्य अमेरिका कॉम्पैक्ट फ्री एसोसिएशन के तहत पलाऊ को सुरक्षा प्रदान करता है

Image Source: PEXEL

पलाऊ की करेंसी डॉलर (USD) है

Image Source: PEXEL