Statista की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा प्रजनन दर नाइजर का है. ये आंकड़ा 6.6 है



नाइजर के बाद दूसरे नंबर पर चाड का है, जिसका प्रजनन दर 6 है



चाड के बाद तीसरे नंबर डीआर कांगो का नंबर आता, जिसका प्रजनन दर भी 6 है



चौथे नंबर पर सोमालिया का है, जिसका प्रजनन दर 6 है



किसी भी देश की जनसंख्या वहां के प्रजनन दर पर निर्भर करता है



आज के वक्त में कई ऐसे देश है, जहां पर प्रजनन दर काफी कम है. इसमें चीन 1.707 और इटली 1.302 है



जापान भी इस वक्त गिरते प्रजनन दर से जूझ रहा है, वहां का आंकड़ा 1.20 है