रूस के पास परमाणु हथियारों का इतना बड़ा भंडार, आधी दुनिया हो सकती है खत्म
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ी चेतावनी दी है कि अगर रूस की तरफ कोई बैलिस्टिक मिसाइल भी आई तो वह परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे. आईए जानतें है कि रूस के पास कितने नयूक्लियर वेपन हैं
Image Source: PIXABAY
दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हाथियार रूस के पास हैं
Image Source: PEXELS
परमाणु हथियारों का भंड़ार ही रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा का सबसे मुख्य आधार है
Image Source: PEXELS
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अनुसार रूस के पास कुल 5,977 परमाणु बम है जिनमें से पुराने 1500 बमों को रिटायर कर दिया गया
Image Source: PIXABAY
शेष 4,500 परमाणु बमों को रूस ने युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखा है
Image Source: PIXABAY
कई हथियारों को रूस ने पनडुब्बियों और बमवर्षक विमानों में भी तैनात किया हुआ है
Image Source: PIXABAY
रूस के पास बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइल और रॉकेट भी हैं
Image Source: PEXELS
इन मिसाइलों के इस्तेमाल से रूस लंबी दूरी तक दुश्मनों पर आसानी से हमला कर सकता है
Image Source: PEXELS
अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी चेतावनी पर अमल करते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में कैसी तबाही मच जाएगी